जमशेदपुर के सोनारी स्थित ज्वैलरी शॉप में हुई चोरी…
Jamshedpur news: जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र में एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। डिस्पेंसरी रोड स्थित सुमित ज्वेलर्स के शोरूम से अज्ञात चोरों ने सोने के लॉकेट से भरा डिब्बा पार कर लिया। इस घटना के बाद सुमित ज्वेलर्स के मालिक सुमित कुमार जैन ने सोनारी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है। सुमित ज्वेलर्स में भी सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है जिसकी जांच की जा रही है।
पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोर को पकड़ लिया जाएगा।स्थानीय लोगों का आरोप है कि शहर में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है और पुलिस कई घटनाओं का खुलासा नहीं कर पा रही है। लोगों का यह भी आरोप है कि जब वे सोनारी थाना प्रभारी को फोन लगाते हैं तो उनका फोन नहीं उठता।