महिला ने होमगार्ड जवान पर जान से मारने और मारपीट का लगाया आरोप, थाने में लिखित आवेदन देकर शिकायत कराई दर्ज

जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह के हरिजन बस्ती निवासी खुशबू कुमारी ने एक होमगार्ड जवान पर जानलेवा हमला और जान से मार डालने की धमकी का आरोप लगाया है। महिला ने बताया कि होमगार्ड जवान ब्रजेश मुखी ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की कोशिश की है जिसके बाद उसने थाने में लिखित आवेदन देकर इसकी शिकायत दर्ज की।

हालांकि महिला ने बताया कि अभी तक किसी भी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की गई है। वह कभी समय से थाने में बैठी हुई है लेकिन प्रशासन कुछ भी करने को तैयार नहीं है। कार्यवाही के नाम पर महिला को सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है।
घटना के संबंध में महिला ने बताया कि उसके हुआ की बेटी अलका कुमारी का होमगार्ड के जवान के साथ प्रेम संबंध है। होमगार्ड जवान ने शादी का झांसा देकर अलका के साथ शारीरिक संबंध भी बनाए हैं । लेकिन अब वह शादी से इनकार कर रहा है। इसी मामले को लेकर खुशबू कुमारी अलका के घर पहुंची थी और समझाने का प्रयास किया था। होमगार्ड के जवान और अलका के बीच में विवाद इतना बढ़ गया था कि अलका ने कीटनाशक का सेवन कर लिया था ।
जिसके बाद खुशबू ने होमगार्ड जवान से इस पर सवाल किया तो होमगार्ड जवान ने उसे जान से मारने की धमकी दी और उसके साथ मारपीट भी की। महिला ने इस मामले की शिकायत तुरंत थाने में की और लिखित आवेदन देकर प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई।
खबर लिखे जाने तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई की कोई सूचना नहीं मिली है।