महिला की दिलेरी से पकड़ाया बदमाश, बैग छीनने का प्रयास विफल…
Jamshedpur news: बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम एक महिला से बैग छीनने का प्रयास किया गया। घटना गुजराती सनातन समाज के पास की है, जहां पैदल चल रही महिला पल्लवी कुमारी से बाइक सवार तीन बदमाशों ने बैग छीनने का प्रयास किया।महिला ने दिलेरी दिखाई और बैग नहीं छोड़ा, जिससे बाइक सवार एक युवक गिर गया। लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने युवक को थाना ले जाकर पूछताछ शुरू की।घटना में पल्लवी कुमारी को हल्की चोट लगी है। उनके अनुसार, वे मौनी अमावश्या पर घर से पैदल महाकाल मंदिर जा रही थीं। बैग को उन्होंने गर्दन में फंसा लिया था। इसी बीच पीछे से आये बाइक सवार बदमाशों ने बैग छीनने का प्रयास किया।

पल्लवी कुमारी ने बताया कि बदमाश कुछ दूर तक उन्हें बाइक से खींचते ले गये, लेकिन उन्होंने बैग नहीं छोड़ा। जिस वजह से एक युवक पकड़ा गया। पुलिस पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है और उसके साथियों का पता लगाने में जुटी है।पुलिस ने बताया कि घटना शाम करीब पौने सात बजे की है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को पकड़ लिया और थाना ले गई। पुलिस युवक की पहचान करने और उसके साथियों का पता लगाने में जुटी है।इस घटना के बाद से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपनी सुरक्षा के लिए सावधानी बरतें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को दें।