जमशेदपुर के परसुडीह मे चोरों का आतंक , दो दुकानों में सेंधमारी…
Jamshedpur news: परसुडीह थाना क्षेत्र में चोरी की एक बड़ी घटना घटी है। रेलवे लोको कॉलोनी मध्य विद्यालय के पास स्थित दो दुकानों में चोरों ने सेंधमारी कर हजारों की चोरी कर ली। एक किराना दुकान की दीवार तोड़कर लगभग छह हजार के सामान और 700 रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया गया। वहीं, बगल में स्थित एक चिकेन दुकान का अल्बेस्टर तोड़कर आधा दर्जन मुर्गा और लोहे की एक चापड़ लेकर फरार हो गए।
इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। दुकानदारों ने बताया कि आए दिन इस तरह की घटना यहां हो रही है। दो दिन पहले कुछ संदिग्ध युवकों को स्थानीय लोगों ने पकड़ा भी था, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।लोको कॉलोनी में रेलवे प्रशासन द्वारा क्वार्टरों को तोड़ा जा रहा है, जिससे कई घर क्षतिग्रस्त हैं और खाली पड़े हैं। इन क्वार्टरों में आये दिन असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है।
स्थानीय लोगों के अनुसार युवक यहां अड्डाबाजी करते हैं और नशे का सेवन करते हैं।पुलिस का कहना है कि चोरी की शिकायत मिली है और मामले की छानबीन की जा रही है। यह घटना में किसी कम उम्र के लड़कों का हाथ हो सकता है।