दुकान मालिक का घर लूटा, 20 लाख के गहने और 50 हजार नकदी चोरी
Jamshedpur news: परसुडीह थाना क्षेत्र के किताडीह ईमामबाड़ा के पास चन्द्रवाती अपार्टमेंट में एक बड़ी चोरी की घटना घटी है। चोरों ने एक फ्लैट का ताला तोड़कर लगभग 15 से 20 लाख के गहने और 50 हजार नकदी चोरी कर ली है।घटना के अनुसार, चन्द्रवती अपार्टमेंट निवासी और राशन दुकानदार समीम खान और उनकी पत्नी घर में ताला बंद कर अपने दुकान गए हुए थे।
घर खाली होने का फायदा उठाते हुए चोर घर के मेन गेट में लगे ताले को कटर से काटकर घर में घुस गए। इसके बाद दो अलमीरा के लॉकर को तोड़कर उसमें रखे सारे गहने और पैसों पर हाथ साफ़ कर दिया।घर के लोगों ने बताया कि उनके अपार्टमेंट में लगा सीसीटीवी कैमरा पिछले काफी दिनों से ख़राब पड़ा है। शिकायत करने के बावजूद बिल्डर इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।चोरों ने जल्दबाजी के क्रम में चोरी करने में प्रयुक्त टूल (कटर और बड़ा स्क्रू ड्राइवर) मौके पर ही छोड़ दिया, जिसे घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घर के बेड से बरामद किया।

फिलहाल पुलिस आसपास लगे सिटी फुटेज की जांच कर रही है और मामले की छानबीन कर रही है।
