Rajasthan : Masjid Imam Beaten To Death।
Ajmer:- मामला राजस्थान के अजमेर कंचन नगर स्थित मोहम्मदी मस्जिद की है जहां तीन नकाबपोश मस्जिद के अंदर घुसते हैं और मस्जिद के इमाम की इस कदर पिटाई करते हैं कि उनकी मौत हो जाती है। मस्जिद के किनारे एक रूम बनी थी इमाम मोहम्मद माहिर उसी रूम में रहते थे जिस वक्त नकाबपोश इमाम की पिटाई कर रहे थे वहां तीन और बच्चे मौजूद थे तीनों बच्चों ने इस बात की सूचना दी है की लाठी और डंडे से इमाम को तब तक मारा गया जब तक उनकी मौत ना हुई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।