देवघर जिले में प्रिंसिपल को बम से उड़ाया, स्थानीय लोगों में दहशत…
Azad reporter desk: देवघर जिले के मधुपुर थानांतर्गत पिपरासोल में एक दुखद घटना घटी। अज्ञात अपराधियों ने महुआडाबर मध्य विद्यालय, मधुपुर के प्रधानाध्यापक संजय कुमार दास की बम से मारकर हत्या कर दी। श्री दास झारखंड प्राइमरी शिक्षक संघ के दुमका प्रमंडलीय उप महासचिव भी थे।संजय कुमार दास गुरुवार सुबह अपनी स्कूटी से स्कूल के मिड डे मील के लिए आवश्यक सामान लाने के लिए नवाडीह की ओर जा रहे थे।
इसी दौरान स्कूल से करीब सौ मीटर दूर जाते ही पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर अचानक बम से हमला कर दिया। अपराधियों ने उन पर एक के बाद एक, दो बम फेंके, जिनकी जद में आ जाने के कारण उनका चेहरा क्षत-विक्षत हो गया और उनकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई।अपराधी पैदल ही वहां से रफूचक्कर हो गए।

स्थानीय लोगों के अनुसार बम का धमाका इतना तेज था कि आसपास का पूरा इलाका दहल गया। बम की आवाज और हत्या की खबर सुनने के बाद घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।घटना के आधे घंटे के अंदर ही एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद, पुलिस निरीक्षक त्रिलोचन तामसोय भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कराई। पुलिस फिलहाल गांव में ही कैंप कर रही है।पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया गया है। पुलिस ने अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है।इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों ने पुलिस से अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।