हथियार के साथ बड़ी वारदात की थी तैयारी, कदमा पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार…
जमशेदपुर: शहर में एक बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की मंशा लिए घूम रहे दो युवकों को कदमा पुलिस ने समय रहते गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई 18 मई 2025 को दोपहर करीब 11:30 बजे की गई, जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि LIC ग्राउंड, कदमा क्षेत्र में दो युवक हथियारों के साथ संदिग्ध हालत में घूम रहे हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं।एसएसपी कौशल किशोर को जब यह सूचना मिली, तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। उनके निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसकी कमान स्थानीय थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे को सौंपी गई।
टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की। पुलिस को देखते ही दोनों युवक भागने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया।गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान अंकुर सिंह (उम्र 25 वर्ष, निवासी न्यू म्वाला बस्ती, थाना सोनारी) और उदयभान सिंह (उम्र 22 वर्ष, निवासी न्यू बाराद्वारी, थाना सीतारामडेरा) के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान अंकुर सिंह के पास से एक लोडेड देशी ऑटो पिस्टल और एक iPhone 14 बरामद हुआ, वहीं उदयभान सिंह के पास से भी एक लोडेड देशी पिस्टल और एक iPhone 14 मिला। दोनों पिस्टलों में गोली भी लोड थी।