शुक्मनी मुंडा की हत्या मामले में पुलिस ने अभियुक्त को भेजा जेल
कुचाई थाना अंतर्गत दलभंगा ओपी पुलिस ने बाडेडीह निवासी शुकमनी मुंडा की हत्या करने के आरोपी एतवा मुंडा को गिफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है
पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए धारदार हथियार भी बरामद कर लिया है. बता दे कि 10 जनवरी की रात 11 बजे एतवा मुंडा और शुकमनी मुंडा के बीच आपसी विवाद हो गया था. इसी बीच एतवा ने गुस्से में आकर धारदार हथियार से शुकमनी की गला रेत कर हत्या कर दी थी. घटना को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच की और मामले में फरार एतवा मुंडा को गिरफ्तार कर लिया ।


