kuchai police station

शुक्मनी मुंडा की हत्या मामले में पुलिस ने अभियुक्त को भेजा जेल

खबर को शेयर करें

कुचाई थाना अंतर्गत दलभंगा ओपी पुलिस ने बाडेडीह निवासी शुकमनी मुंडा की हत्या करने के आरोपी एतवा मुंडा को गिफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है

पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए धारदार हथियार भी बरामद कर लिया है. बता दे कि 10 जनवरी की रात 11 बजे एतवा मुंडा और शुकमनी मुंडा के बीच आपसी विवाद हो गया था. इसी बीच एतवा ने गुस्से में आकर धारदार हथियार से शुकमनी की गला रेत कर हत्या कर दी थी. घटना को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच की और मामले में फरार एतवा मुंडा को गिरफ्तार कर लिया ।