IMG 20250425 WA0035
| |

जमशेदपुर के कदमा में चेन स्नैचर को लोगों ने दबोचा, पुलिस को सौंपा…

खबर को शेयर करें

Jamshedpur news: जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र स्थित ब्रह्मर्षि समाज के पास बुधवार की सुबह एक बड़ी घटना घटी जहां चेन स्नैचिंग की कोशिश कर रहे दो युवकों में से एक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। दूसरा साथी मौके से फरार हो गया। पकड़े गए युवक की लोगों ने जमकर धुनाई की और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया।दोनों आरोपी एक स्कूटी पर सवार होकर आए थे और एक महिला के गले से चेन छीनने का प्रयास किया।

महिला की चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और पीछा कर एक युवक को धर दबोचा। पुलिस ने मौके से स्कूटी को जब्त कर लिया है और फरार युवक की तलाश शुरू कर दी है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है।स्थानीय लोगों ने पुलिस से क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके और लोगों को सुरक्षा का एहसास हो कर रही है और फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।