जमशेदपुर में सड़क दुर्घटना में एक और घर का चिराग बुझा, तीन बच्चों के सर के ऊपर से उठा बाप का साया
Jamshedpur:- पारडीह नेशनल हाईवे 33 पर स्थित सहाय क्लिनिक एंड रिसर्च सेंटर के सामने एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में जवाहर नगर निवासी नूर आलम की मौत हो गई। वह अपनी स्प्लेंडर बाइक, जिसका नंबर JH 05 DC 0721 था, से डिमना चौक से पारडीह चौक की ओर जा रहे थे, तभी तेज़ रफ्तार से आ रहे हाइवा ने उन्हें टक्कर मार दी

।हाइवा का नंबर JH22C9007 था और गाड़ी चालक वहाँ से फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन एक युवक ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। घटना की जानकारी मिलते ही मानगो थाना के थाना प्रभारी निरंजन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और शव को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया।मृतक नूर आलम मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला था और जमशेदपुर में परिवार के साथ रहते हुए टायर दुकान में काम करता था।

थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने बताया कि हाइवा को जब्त कर लिया गया है और ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है।
