राजखरसावां रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन दुर्घटना में एक की मौत, पुलिस जांच में जुटी…
Jamshedpur news: चक्रधरपुर रेलवे डिवीजन के राजखरसावां रेलवे स्टेशन के पास एक दुखद घटना घटी। एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतक की उम्र लगभग 45 वर्ष बताई जा रही है।
गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने जारिकाटोला के पास डाउन लाइन पर एक व्यक्ति का शव देखा। उन्होंने इसकी सूचना आमदा ओपी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेज दिया।पुलिस ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पाई है।
मृतक ब्लू रंग का हाफ पैंट पहना हुआ था। पुलिस ने बताया कि शव का बयां पैर कटा हुआ है। यदि किसी के घर से कोई व्यक्ति गुमशुदा है, तो ओपी में संपर्क कर सकते हैं।आमदा ओपी प्रभारी रमन विश्वकर्मा ने बताया कि पुलिस शव की पहचान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।इस घटना के बाद से पुलिस ने रेलवे ट्रैक के आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे रेलवे ट्रैक के आसपास सावधानी से चलें और किसी भी अनजान व्यक्ति को ट्रैक के पास नहीं आने दें।