1000207321 scaled
| |

दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा गया कुख्यात अपराधी निसार हसन उर्फ निशु को रिमांड के बाद जमशेदपुर पुलिस ने भेजा जेल…

खबर को शेयर करें
1000207321

Jamshedpur news: जमशेदपुर पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किए गए कुख्यात अपराधी निसार हसन उर्फ निशु को चार दिन की रिमांड पूरी होने के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में वापस भेज दिया है।

1000207325

इसकी जानकारी SSP पीयूष पांडे ने दी। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के अपराध अनुसंधान विभाग ने निसार के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया था।

निसार हसन को बहरीन से लौटते वक्त दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था। वहां से उसे जमशेदपुर लाकर पहले न्यायिक हिरासत में भेजा गया फिर पूछताछ के लिए चार दिन की रिमांड पर लिया गया।

1000207321 1

SSP ने बताया कि निसार हसन कुख्यात अमरनाथ सिंह गिरोह का सक्रिय सदस्य है। उस पर हत्या, लूट और रंगदारी जैसे कई गंभीर अपराध दर्ज हैं। पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश में छापेमारी कर रही थी और आखिरकार उसे दिल्ली एयरपोर्ट से दबोच लिया गया।

पूछताछ में निसार ने कई अहम जानकारियां दी हैं। पुलिस का कहना है कि उसे दोबारा रिमांड पर लेकर और पूछताछ की जाएगी। साथ ही अमरनाथ हत्याकांड के बदले की बात को भी पुलिस गंभीरता से ले रही है और जांच जारी है। निशु रिमांड के बाद जमशेदपुर जेल भेजा गया।