IMG 20250422 WA0032
| |

नन्कु लाल के ह’त्या का मामला सुलझा, दो आरोपी हुए गिरफ्तार…

खबर को शेयर करें

Jamshedpur news: जमशेदपुर के मानगो ओलीडीह क्षेत्र में 19 अप्रैल 2025 को एक दुखद घटना घटी थी जिसमें कारपेंटर नन्कु लाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह घटना ओलीडीह ओपी क्षेत्रान्तर्गत खड़िया बस्ती स्थित तिर्की गार्डेन के पीछे क्रिकेट मैदान में हुई थी।पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मानगो (ओलीडीह) थाना में केस दर्ज किया और आज दो अपराधकर्मियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

गिरफ्तार अपराधकर्मियों के नाम कृष्णा सिंह उर्फ लल्ला संकोसाई रोड नं0-04 खडियाबस्ती निवासी और जसबीर सिंह उर्फ विक्की सिंह, डिमना रोड निवासी है। पुलिस ने अपराधकर्मियों के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार और गोली बरामद की है, साथ ही घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल को भी जप्त किया गया है।पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है और गिरफ्तार अपराधकर्मियों से पूछताछ जारी है।गौरतलब है कि रविवार रात हुए करणी सेना के अध्यक्ष विनय सिंह की हत्या की गई थी जिस मामले में अभी तक कुछ भी खुलासा नहीं हुआ है ।