InShot 20250306 094428009 scaled
| |

कपाली में एक और हत्या, अपराधियों ने 10 वीं क्लास के बच्चे को बनाया निशाना

खबर को शेयर करें

गुरुवार को कपाली ओ पी अंतर्गत फॉरेस्ट एरिया डेमडूबी अंसार नगर सुनसान इलाके में अहले सुबह एक अज्ञात युवक का शव स्थानीय लोगों ने देखा जिसके बाद इलाके में हड़कँप मच गया, वहीँ इसकी सूचना कपाली ओ पी को दी गई जिसके बाद कपाली ओ पी प्रभारी और चांडिल SDPO घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस जांच में जुट गई

1001591094

जांच में पता चला कि युवक का नाम शिवम् कुमार सिंह है और वो सोनारी ग्वाला बस्ती का रहने वाला था और अभी क्लास 10 का एग्जाम दे रहा था, SDPO चांडिल द्वारा बताया गया कि सुबह सूचना प्राप्त हुई थी कि एक युवक को किसी अज्ञात अपराधी द्वारा गला रेतकर घटना को अंजाम दिया गया है फिलहाल पुलिस इस काण्ड को हर एंगल से देख कर जांच कर रही है और जल्द ही इसका खुलासा कर लिया जाएगा।

1001591098