aurangabad bihar mob lynching 15 jan 2024

बिहार: औरंगाबाद में मॉब लिंचिग का मामला, 4 लोगो की गई जान

खबर को शेयर करें

झारखन्ड के पड़ोसी राज्य बिहार के औरंगाबाद में आज 15.1.24 को कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद में चार लोगों की मौत हो गई है

Sub Divisional Police Officer अमानुल्लाह ने बताया कि औरंगाबाद के तेतरिया मोड़ के पास दुकान के सामने कार पार्किंग को लेकर दुकानदार और कार सवार लड़कों के बीच झड़प हुई। इसी बीच कार सवार एक युवक ने बंदूक निकाल कर फायरिंग कर दी जो दुकानदार को न लगकर पास मौजूद ग्रामीण (राम चौहान) को लग गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इसके बाद स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गए और कार में मौजूद सभी लड़कों की जमकर पिटाई कर दी जिससे मौके पर ही दो लड़कों की मौत हुई वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

aurangabad 15012024

फिलहाल प्राप्त जानकारी के अनुसार इस घटना में कुल चार लोगों की मौत हुई है।
मरने वालों में राम चौहान
, अरमान, अंजार, मुजाहिर शामिल हैं. घायलों में मो. वकील और अजित शर्मा की हालत नाजुक है.