file 2025 02 11T16 54 15 scaled 1
|

जमशेदपुर में बदमाशों की दादागीरी, फास्ट फूड विक्रेता को उस्तरा से किया हमला

खबर को शेयर करें

Jamshedpur news: जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र में एक फास्ट फूड विक्रेता रौशन कुमार पर बदमाशों ने उस्तरा से हमला कर दिया। घटना मंगलवार की शाम करीब 7 बजे की है, जब रौशन कुमार अपनी दुकान पर थे। आरोप है कि शराब पीने के लिए चिकन देने से मना करने पर तीन बदमाशों ने रौशन कुमार के गले पर उस्तरा से हमला कर दिया।रौशन कुमार को एमजीएम अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

पीड़ित के अनुसार, आरोपियों ने पूर्व में भी मारपीट की है, जिसकी शिकायत गोलमुरी थाने में की गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।गोलमुरी थाना प्रभारी राजन कुमार ने कहा कि पीड़ित द्वारा मामले की शिकायत की गई है, जांच की जा रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पूर्व में की गई शिकायत की कोई जानकारी नहीं है।

सासाराम का रहने वाला हैं रौशन

रौशन कुमार ने बताया कि वह मूल रूप से बिहार के सासाराम का रहने वाला है। वह वर्तमान में मनीफीट बस्ती में किराये के मकान में रहता है और मधुसुदन अपार्टमेंट के पास फास्ट फूड का ठेला लगाता है।रौशन कुमार ने बताया कि घटना के दिन तीन बदमाश उनकी दुकान पर आए और शराब पीने के लिए चिकन मांगा। जब उन्होंने चिकन देने से मना किया, तो बदमाशों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने उनके गले पर उस्तरा से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।रौशन कुमार के परिवार के लोगों ने बताया कि पूर्व में भी बदमाशों ने रौशन कुमार के साथ मारपीट की थी, जिसकी शिकायत गोलमुरी थाने में की गई थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने रौशन कुमार को धमकी भी दी थी कि अगर वह पुलिस के पास जाएगा, तो उसके परिवार के लोगों को भी नहीं बख्शेंगे।