IMG 20240724 WA0023 scaled
|

कपाली में हुई खरसावां के मोहम्मद उमेर अली की हत्या, पुलिस जांच में जुट गई है

खबर को शेयर करें

कपाली थाना अंतर्गत अशयाना प्रकृति पुड़ीसिल्ली तमोलिया पंचायत के सामने बुधवार शाम सुनसान इलाके में एक शव बरामद किया गया है मृतक की पहचान मोहम्मद उमेर अली ( लगभग 25 साल ) सरायकेला खरसावां, खरसावां थाना अन्तर्गत कदमबीहा गांव निवासी के रूप में हुई है घटनास्थल पर शव को लहूलुहान अवस्था में पाया गया घटना की जानकारी मिलने पर कपाली ओ पी प्रभारी सोनू कुमार और चांडिल इंस्पेक्टर अजय कुमार अपने दल बल के साथ पहुंचें।

वहीँ पुलिस द्वारा इस विषय में बताया गया कि प्रथम दृष्टि से हत्या लग रही है।

पुलिस ने मौके पर मिले सभी सामान को जब्त कर लिया है। चांडिल इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि प्रथम दृश्य में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक को किसी नुकीलेदार हत्यार से मारा गया है। पुलिस पूरी जांच में जुटी हुई है।

IMG 20240724 WA0018 scaled

पुलिस ने बताया कि हत्यारे दो से तीन की संख्या में हो सकते हैं क्योंकि मौके वारदात से शराब की बोतल, सिगरेट और ग्लास बरामद किया गया है मौके पर पहुंचे उमेर अली के पिता ने तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाकर पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाते हुए हत्यारे को जल्द से जल्द पकड़ने की बात कही है।