LIC ब्रांच में हुई लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस…
Jamshedpur news: जमशेदपुर के बिष्टुपुर में LIC ऑफिस से बड़ी चोरी हुई यहां ब्रांच 2 और 3 से करीब 55 लाख रुपये गायब हो गए हैं। घटना की जानकारी बुधवार सुबह कर्मचारियों को मिली, जब वे ऑफिस पहुंचे। तिजोरी का ताला टूटा पाया गया और सीसीटीवी के रिकॉर्ड भी गायब मिले।
एलआईसी के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक राजेश राजन सिन्हा ने बताया कि बुधवार सुबह कर्मचारी ऑफिस पहुंचे, जहां सीसीटीवी नहीं चलने की सूचना मिली। उन्होंने इंजिनियर को बुलाया, तभी पता चला कि सीसीटीवी के रिकॉर्ड गायब हैं। वहीं, तिजोरी का ताला भी टूटा पाया गया, जहां से करीब 55 लाख से अधिक के रुपये गायब होने की सूचना है।

इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई है और पुलिस मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।