कपाली में चाकूबाज़ी मोहम्मद आसिफ नामक युवक घायल।
कपाली ओपी अंतर्गत अलीनगर इमामबाड़ा के पास मोहम्मद आसिफ नामक युवक पर चाकू बाजी की गई है इस चाकू बाजी में मोहम्मद आसिफ गंभीर रूप से घायल हुए जिनका इलाज फिलहाल एमजीएम अस्पताल में चल रहा है ।

घायल के पिता मोहम्मद आरिफ ने बताया कि तीन युवक नेहाल नंदू एवं अशरफ इमामबाड़ा के पास घात लगाकर बैठे थे जैसे ही उनका बेटा वहां पहुंचा तीनों ने उसे पर हमला कर दिया।
तीनों के पास हथियार भी थे हालांकि छीना झपटी में हथियार नीचे गिर गया जिसके बाद चाकू से हमला किया गया है।

उन्होंने बताया कि तीनों पिछले तीन दिनों से उनके बेटे का रेकी कर रहा था आज मौका मिलते ही उस पर हमला कर दिया गया है हालांकि हमला किस बात को लेकर हुआ है इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई वहीं पिता ने बताया कि तीनों नशे के आदि और तीनों शातिर अपराधी भी है पूर्व में नेहाल नामक युवक जेल भी जा चुका है


