Jamshedpur:कैरिज कॉलोनी बर्मामाइंस में हुई चाकूबाजी, दो लोग घायल।
कैरिज कॉलोनी बर्मामाइंस में हुई चाकूबाजी, दो लोग घायल।
आज सोमवार सुबह जमशेदपुर के बर्मामाइंस कैरिज कॉलोनी में चाकू बाजी हुई है। चाकू बाजी में प्रथम मंडल और पवन मंडल घायल हुए हैं जिनका इलाज एमजीएम अस्पताल में किया जा रहा है मिली जानकारी के अनुसार पवन और प्रथम बीते कल नरवा डैम पिकनिक पर गए थे जिस गाड़ी को वह लोग लेकर गए थे उसके भाड़े को लेकर ही विवाद हुआ है।
भाड़ा काम देने को लेकर गाड़ी मालिक और उनके परिजनों द्वारा प्रथम और पवन पर हमला किया गया है पवन ने बताया कि जिस गाड़ी को वह लोग पिकनिक पर लेकर गए थे उसका वह लोग पुरा भाड़ा भी दे दिए थे बावजूद गाड़ी मालिक के द्वारा कम पैसे देने की बात बोलकर उन लोगों पर आज हमला किया गया है।


