Jamshedpur Suicide:-ओल्ड पुरुलिया रोड के शमशेर खान ने की आत्महत्या।
Jamshedpur Mango Shamsher Suicide:-आजाद नगर थाना अंतर्गत ओल्ड पुरुलिया रोड मंजर काजमी चौक के समीप रहने वाले 32 वर्षीय शमशेर खान ने तार के सहारे आत्महत्या कर ली है शमशेर के भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते रात उन्होंने अपने धर्मपत्नी को कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है इसके बाद पत्नी और बच्चे सो गए और सुबह जब दूसरे रूम में देखा तो शमशेर तार के सहारे फंदे में झूल रहे थे इसके बाद आजाद नगर थाना को इसकी सूचना दी गई। आत्महत्या का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
शमशेर खान के दो बच्चे हैं और वह ओल्ड पुरुलिया रोड मंजर काजमी चौक में एक मकान में किराए पर रहते थे और वह लाइट एंड साउंड सर्विस में काम करते थे। 15 दिन पूर्व ही वह कर्नाटक से काम कर लौटे थे।
