जमशेदपुर पुलिस के हाथ लगी सफलता, ब्राउन शुगर के साथ जमीर नामक अपराधी को बस स्टैंड से दबोचा

जमशेदपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
सिटी एसपी जमशेदपुर ऋषभ गर्ग ने बताया कि जमशेदपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जमशेदपुर चाईबासा बस स्टैंड के समीप एक व्यक्ति ब्राउन शुगर के साथ खड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम गठन गठित कर छापेमारी अभियान शुरू किया और उसे आरोपी को धर दबोचा। बता दे कि आरोपी के पास से 170 पैकेट ब्राउन शुगर की प्राप्त हुई है। आरोपी ने इस अपराध में संलिप्त और भी साथियों के नाम भी बताए हैं जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस छापेमारी कर रही है।
गिरफ्तार किया गया युवक परसुडीह निवासी जमीर अहमद है