vahan chori amravati mandal
|

जमशेदपुर पुलिस ने ऑन डिमांड दुपहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

खबर को शेयर करें

Jamshedpur news: सिदगोड़ा और बिरसानगर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑन डिमांड दुपहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें सौरभ झींगन उर्फ जिंगल, विक्की कर्मकार उर्फ भोलू कर्मकार और धीरज पाल शामिल हैं।पुलिस ने बताया कि यह गिरोह चांडिल और चौका इलाके में दुपहिया वाहनों की ऑन डिमांड आपूर्ति करता था।

वाहनों के मॉडल के साथ ही उसके लिए एडवांस ले लेते थे और बाद में उसकी डिलेवरी करते थे। पुलिस ने इस गिरोह से चार बाइक बरामद की हैं।सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि पिछले दिनों विभिन्न थाना क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर एक टीम गठित की गई थी। इस टीम ने बिरसानगर संडे मार्केट के पास से दो लड़कों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने पूछताछ में गिरोह के बारे में जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दो लड़के सौरभ झींगन उर्फ जिंगल और विक्की कर्मकार उर्फ भोलू कर्मकार हैं। इन दोनों ने पूछताछ में बताया कि वे एक चोर धीरज पाल से संपर्क करने वाले थे। पुलिस ने धीरज पाल को भी गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने बताया कि इस गिरोह ने कई दुपहिया वाहनों की चोरी की थी और उन्हें ऑन डिमांड बेचते थे।

पुलिस ने इस गिरोह से चार बाइक बरामद की हैं और आगे की जांच जारी है।सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि पुलिस इस तरह के अपराधों पर काफी सख्ती से कार्रवाई कर रही है और इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में काफी अच्छी कार्रवाई की है और उम्मीद है कि इससे वाहन चोरी की घटनाओं पर काफी हद तक अंकुश लगेगा।