20240207 160850 scaled

Jamshedpur Mobile Snatching:-आजाद नगर थाना अंतर्गत दिनदहाड़े युवती से मोबाइल फोन की छीनतई, आधे घंटे के अंदर चोर को भाई ने पकड़ा।

खबर को शेयर करें

Jamshedpur Azadnagar Mobile Snatching:- जमशेदपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं पहले तो चोर रात में घटना को अंजाम देते थे लेकिन आजकल दिन में भी इनके हौसले बुलंद नज़र आ रहे है।

ताजा मामला आजाद नगर थाना अंतर्गत रोड नंबर 18 जेकेएस कॉलेज के पास की है जहां नेहा ट्यूशन पढ़ाने जा रही थी तभी उनके ऑफिस से किसी का कॉल आया वह जैसे ही बैग से मोबाईल फोन बात करने निकलती है तभी अचानक पीछे से स्कूटी सवार में एक युवक आता है और मोबाइल फोन छीनकर भाग जाता है घटना के बाद नेहा ने तुरंत अपने भाई अजहर को दूसरे फोन से कॉल किया। अज़हर ने घटनास्थल पर पहुंचकर अगल-बगल से सीसीटीवी फुटेज जुगाड़ किया सीसीटीवी देखने के बाद कुछ देर बाद जब वह रोड नंबर 17 के पास पहुंचा तो उसे वही स्कूटी पर एक लड़का सड़क पर जाता दिखा जिसे उसने फौरन रुकाया और आजाद नगर थाना को इसकी सूचना दी आजाद नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लड़के को पड़कर थाना लेकर आई है और उससे पुछताछ जारी है। मामले की लिखित शिकायत भी आजाद नगर थाना में दर्ज कर दी गई है।

नेहा के भाई अजहर ने बताया कि उसकी बहन के पास 20000 रुपए के आसपास का मोबाइल था जिसे आज एक अपराधी ने राह चलते छीन लिया है। मोबाइल फोन छीनने के क्रम में नेहा के ऊपर लड़के ने हमला भी किया है जिससे नेहा काफी डरी और सहमी हुई नजर आ रही है।