मानगो वन विभाग के प्रांगण में मजदूर पर चापड़ से हमला, मोनादिर नामक युवक घायल, नए संहिता के तहत वीडियोग्राफी कर पुलिस ने मौके पर ही हथियार जब्त कर किया सील।
Jamshedpur:- मानगो फ्लाईओवर के सॉयल टेस्टिंग का कार्य प्रगति पर है मजदूर बाहर से सॉइल टेस्टिंग के लिए जमशेदपुर शहर आए है जो दिन भर मजदूरी करने के बाद रात में वन विभाग के प्रांगण में आराम करते है।लेकिन इलाके के नशेड़ी इन गरीब मजदूरो को भी नहीं छोड़ रहे हैं।

सॉइल टेस्टिंग करने आए मजदूरों से पहले मोबाइल छीनतई करने का प्रयास किया गया विरोध करने के बाद डराया धमकाया गया जिसके बाद आज सोमवार को 8 की संख्या में आए नशेड़ियों ने मजदूर पर चापड़ से हमला कर दिया इस हमले में मोनादीर और इखलाक नामक मज़दूर घायल है जिनमे मोनादिर का इलाज फिल्हाल एमजीएम अस्पताल में किया जा रहा है

वन विभाग के पीछे पार्क का निर्माण किया गया है स्थानीय लोगों का कहना है कि उस पार्क में नशेड़ियों का अड्डा है नशेड़ी वहां बैठकर नशा का सेवन करते हैं और इस तरह के अपराध को अंजाम देते है।


सुचना पाकर मानगो थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और अपराध में इस्तेमाल किए गए हथियार को आज से लागू हुए नए न्याय संहिता के तहत वीडियो ग्राफी करा कर जप्त किया और आगे की कानूनी कारवाई में जुट गए।
