Jamshedpur Fraud News:- आजाद नगर की महिला के साथ 1 लाख 85 हजार रुपए का धोखाधड़ी
जमशेदपुर के आजाद नगर थाना अंतर्गत ग्रीन वैली 17 नंबर की रहने वाली शबाना परवीन के साथ बुधवार की दोपहर दो बजे एक अपराधी ने 1 लाख 85 हजार का धोखाधड़ी किया हैशबाना परवीन ने बताया कि उनके पति खाड़ी देश में वेल्डर की नौकरी करते हैं और वह उनके अकाउंट से एटीएम के जरिए पैसा निकालने मानगो के जवाहर नगर रोड नंबर 12 स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम में पहुंची जब वह 5 हजार निकालकर बाहर निकली तभी वहां एक युवक आया और युवक ने उनसे कहा कि आपका ट्रांजैक्शन पूरा नहीं हुआ है आप उसे कंप्लीट कर ले उसकी बातों में आकर महिला वापस से एटीएम मशीन के अंदर गई और अपना एटीएम लगाकर ट्रांजैक्शन कैंसिल करने लगी इस बीच युवक ने उनका पासवर्ड देख लिया और बातचीत में एटीएम बदल दिया जैसे ही महिला को शक हुआ महिला तुरंत अपने पिता के साथ एचडीएफसी बैंक पहुंची बैंक वाले ने जानकारी दी की एटीएम से 1 लाख 85 हजार की निकासी हो चुकी है 95 हजार नगद निकाला गया है और बाकी शेष राशि से मार्केटिंग की गई है इसके बाद महिला ने आजाद नगर थाना में मामले की शिकायत कर दी है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है


