IMG 20240119 WA0378 1152x1536 1

Jamshedpur: जादूगोड़ा के पत्रकार पर जानलेवा हमला, एमजीएम मे इलाज़ रत

खबर को शेयर करें

Jamshedpur के जादूगोड़ा क्षेत्र के प्रतिष्ठित पत्रकार मणिशंकर भगत पर बीते कल शुक्रवार को कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया जिन्हें इलाज के लिए पहले जादूगोड़ा अस्पताल ले जाया गया जिसके पास वहां से उन्हें जमशेदपुर के साकची एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि आशीष गुप्ता एवं वर्धमान गुप्ता द्वारा पत्रकार मणि शंकर पर जानलेवा हमला करने के नियत से उन्हें मर गया है।