Jamshedpur: परसुडीह में ब्लैकमेल कर पांच साल से युवती का शोषण, आरोपी गिरफ्तार…

Jamshedpur news: परसुडीह थाना पुलिस ने मंगलवार को बारीगोड़ा के गायत्री नगर निवासी चंदन साह उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार किया। आरोपी पर आरोप है कि वह पिछले पांच वर्षों से एक युवती को ब्लैकमेल कर उसका शारीरिक शोषण कर रहा था।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि चंदन उसकी निजी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देता था। इसी डर के कारण वह लंबे समय तक चुप रही और शोषण सहती रही। अंततः तंग आकर युवती ने परसुडीह थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और जल्द ही उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

