जमशेदपुर मे नाबालिग ने प्रेमिका से ब्रेकअप के बाद फांसी लगा दे दी जान…
Jamshedpur news: जमशेदपुर के परसुडीह से एक नाबालिग ने वैलेंटाइन डे से एक दिन पहले अपनी प्रेमिका से ब्रेकअप के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना परसुडीह के हलुदबनी सिदो-कान्हू चौक के पास की है, जहां युवक अपने परिवार के साथ रहता था।युवक की उम्र महज 15 साल थी और वह दसवीं कक्षा का छात्र था। वह अपनी प्रेमिका से पिछले चार साल से प्रेम करता था, लेकिन ब्रेकअप के बाद से वह मानसिक तनाव में था।

परिजनों के अनुसार, युवक गुरुवार को घर से निकलकर अपने रिश्तेदार के घर गया और वहां एक कमरे में खुद को बंद कर फांसी लगा ली।इस घटना के बारे में जानकारी मिलते ही रिश्तेदारों ने उसे फंदे से उतारकर खासमहल सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह घटना वैलेंटाइन डे से एक दिन पहले हुई है।