InShot 20240515 025038867
|

Handicapped Young Man Deadily Attacked In Birsanagar Jamshedpur

खबर को शेयर करें

Jamshedpur:- बिरसानगर में विकलांग अभिषेक सिंह पर जानलेवा हमला, एमजीएम से रांची रिम्स रेफर।

बिरसा नगर थाना अंतर्गत संडे मार्केट में मंगलवार रात गोलमुरी नामदा बस्ती निवासी दिव्यांग अभिषेक सिंह पर जानलेवा हमला किया गया जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया जहां हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने रांची रिम्स रेफर कर दिया।

अभिषेक सिंह के परिजन ने बताया कि पूरा मामला लड़की से जुड़ा हुआ है , अभिषेक सिंह की श्रुति नामक महिला से दोस्ती है। परिजनों के मुताबिक श्रुति ने ही कॉल कर अभिषेक को बुलाया अभिषेक के बिरसा नगर पहुंचते ही उसके मोबाइल और बाइक को छीन लिया गया और उसपर चापड़ से जान लेवा हमला किया गया है।

सतनाम सिंह का कहना है कि श्रुति के ही पति राहुल पांडेय ने अभिषेक के मोबाइल और गाड़ी को छीना है और उस पर जानलेवा हमला किया है

अभिषेक की स्थिति गंभीर बनी हुई है जिन्हें एमजीएम अस्पताल से रांची रेफर कर दिया गया है।

पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है