20240524 214653 scaled
|

Fruit Seller Attacked With Knife In Azadnagar Mango Jamshedpur

खबर को शेयर करें

मानगो आजाद नगर रोड नंबर 2 में फल विक्रेता के ऊपर चाकू बाजी

20240524 214617

मानगो थाना अंतर्गत आजाद नगर रोड नंबर 2 इंडियन बेकरी के सामने ठेला लगाकर फल बिक्री करने वाले मोहम्मद अकील पर आज जीशान नामक युवक ने चाकू से हमला कर दिया है इसके बाद इसकी शिकायत मानगो थाना में दर्ज कराई गई है जानकारी देते हुए मोहम्मद अकील ने बताया की जीशान बच्चा हमेशा उनसे और आसपास के विक्रेताओं से रंगदारी मांगता है आज भी वह रंगदारी मांगने आया था तभी विरोध करने पर उसने चाकू निकाल कर हमला कर दिया जिससे उनके हाथ पर गंभीर चोट आई है चाकू बाजी के बाद स्थानीय लोगों ने जीशान को पकड़ लिया और मानगो थाना पुलिसकर्मियों के हवाले कर दिया है