IMG 20240725 WA0065
|

रंगदारी नहीं देने पर दबंगों ने परिवार के साथ की मारपीट, जान से मारने की भी दी गई धमकी, न्याय की गुहार लगा रही महिला पहुंची एसएसएपी ऑफिस

खबर को शेयर करें
IMG 20240725 WA0064

जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र के शांति नगर रोड नंबर 6 की निवासी सुचिता देवी ने अपने ही बस्ती में रहने वाले शक्ति नाथ सिंह के खिलाफ रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की है।

लेकिन इस मामले में किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं होने के बाद महिला एसएसपी ऑफिस पहुंची और न्याय की गुहार लगाई। सुचिता देवी ने कहा कि शक्ति नाथ सिंह काफी दबंग किस्म का आदमी है और वह कई लोगों के साथ मिलकर रंगदारी मांगने का काम करता है।

महिला का कहना है कि जब भी उस इलाके में कोई जमीन खरीदते या बेचता है तो शक्ति नाथ सिंह उसे रंगदारी मांगता है

IMG 20240725 WA0063

इसी क्रम में सुचिता से भी शक्ति ने ₹50000 की मांग की थी जिसे नहीं देने के बाद उसने जान से मारने की धमकी दी। सुचित्रा ने यह भी बताया कि शक्ति और उसके साथियों ने उसकी बेटी के साथ छेड़खानी भी की है जिस वजह से पूरा परिवार काफी दहशत में है। महिला ने एस पी को आवेदन देकर इसके खिलाफ जल्द कार्रवाई करने की मांग की है।