20240507 170524 scaled
|

Firing In Jamshedpur, Akash Batla In Police Custody

खबर को शेयर करें

जमशेदपुर में पुराने विवाद को लेकर चली गोली, 3 घायल।

जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत साईं मंदिर वाशिंग सेंटर के पास फायरिंग की घटना घटी है। मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी मुकेश कुमार लूनायत द्वारा बताया गया कि दो गुटों के बीच रामनवमी में विवाद हुआ था इसी पुराने विवाद को लेकर आज आकाश सिंह उर्फ़ बाटला द्वारा सूर्य हेमबरम और अभय गोप पर फायरिंग की गई है।

20240507 170233

घायल सूर्य हेमबरम और अभय गोप को इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
फायरिंग करने वाले आकाश बाटला को भी स्थानीय लोगों ने पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है जिन्हें पुलिस हिरासत में लेकर एमजीएम अस्पताल में इलाज करवा रही हैं। इस घटना में आकाश बाटला को भी चोट लगी है

20240507 163346

वहीं आकाश बाटला ने बताया है कि धोखे से आज उन्हें सोनारी साइ मंदिर के पास बुलाया गया और उस पर हमला किया गया है , उसने अपने बचाव में फायरिंग की है

सिटी एसपी के नेतृत्व में पूरे मामले की जांच की जा रही है।

20240507 162607