Fighting Incident With Brahmananda Hospital Tamulia
Jamshedpur:- ब्रह्मानंद अस्पताल के डॉक्टर के साथ मारपीट।
जमशेदपुर से सटे तमोलिया स्थित ब्रह्मानंद अस्पताल के ऑर्थोपेडिक डॉक्टर राजेश सिंह के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है मिली जानकारी के अनुसार शनिवार के दिन किसी बात को लेकर एक युवक और डॉक्टर के बीच अस्पताल के बाहर वाहन को लेकर विवाद हो गया था इसके बाद डॉक्टर जब ड्यूटी से अपने घर वापस लौट रहे थे तभी युवकों ने उनका पीछा किया और अंत में आजाद नगर थाना अंतर्गत पारडीह चौक के करीब उन्हें रोक कर 4 से 5 लडको ने उनके साथ मारपीट की।

मारपीट में डॉक्टर के नाक पर गहरी चोट आई है मारपीट की सूचना पाकर आजाद नगर थाना प्रभारी अस्पताल पहुंचे।
दूसरी तरफ इस मामले को लेकर किसी तरह की शिकायत अबतक थाने में दर्ज नहीं कराई गई है



