IMG 20240504 WA0044

Fighting Incident With Brahmananda Hospital Tamulia

खबर को शेयर करें

Jamshedpur:- ब्रह्मानंद अस्पताल के डॉक्टर के साथ मारपीट।

जमशेदपुर से सटे तमोलिया स्थित ब्रह्मानंद अस्पताल के ऑर्थोपेडिक डॉक्टर राजेश सिंह के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है मिली जानकारी के अनुसार शनिवार के दिन किसी बात को लेकर एक युवक और डॉक्टर के बीच अस्पताल के बाहर वाहन को लेकर विवाद हो गया था इसके बाद डॉक्टर जब ड्यूटी से अपने घर वापस लौट रहे थे तभी युवकों ने उनका पीछा किया और अंत में आजाद नगर थाना अंतर्गत पारडीह चौक के करीब उन्हें रोक कर 4 से 5 लडको ने उनके साथ मारपीट की।

20240504 151358

मारपीट में डॉक्टर के नाक पर गहरी चोट आई है मारपीट की सूचना पाकर आजाद नगर थाना प्रभारी अस्पताल पहुंचे।

दूसरी तरफ इस मामले को लेकर किसी तरह की शिकायत अबतक थाने में दर्ज नहीं कराई गई है

20240504 151400