IMG 20240611 WA0011
|

Fight In Ulidih Nasha Mukti Kendra।

खबर को शेयर करें

नशा मुक्ति केंद्र में मारपीट, उलीडीह थाना में हुआ जमकर हंगामा

Jamshedpur:-मंगलवार दोपहर उलीडीह थाना अंतर्गत नशा मुक्ति केंद्र में जमकर मारपीट का मामला सामने आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार साकची निवासी इस्माइल आजाद उर्फ लंगड़ा आजाद का बेटा स्मैलू को परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र में रीहैब के लिए दाखिल करवाया था ।

20240611 162926

आगामी पर्व को देखते हुए स्मैलू की छुट्टी करा ली गई थी जिसके बाद घर पहुंचने के बाद आज फिर एक बार स्मैलू और उसके परिजन वापस से नशा मुक्ति केंद्र पहुंचे इसके बाद किसी बात को लेकर नशा मुक्ति केंद्र के स्टाफ और बगल के होटल संचालक से विवाद हो गया जिसको लेकर जमकर मारपीट की गई मारपीट की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस कर्मियों के साथ भी बकझक और धक्का मुक्की की गई है । मारपीट में इस्माइल आजाद के चार पहिया वाहन को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।

20240611 170132

इसके बाद पुलिस ने वहां से इस्माइल आजाद समेत दो से तीन लोगों को गिरफ्तार कर थाने पूछताछ के लिए लेकर आई है सूचना पाकर एक तरफ लंगड़ा आजाद के जानने वाले एवं दूसरी तरफ विकास सिंह और उनके समर्थक उलीडीह थाना पहुंचे और जमकर हंगामा किया जिसके बाद थाना प्रभारी ने सभी को वहां से खदेड़कर बाहर निकाला।

VideoCapture 20240611 174939

पटमदा डीएसपी कुजूर ने बताया के लिखित आवेदन के संदर्भ में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी

Screenshot 20240611 175106 Gallery