IMG 20250212 WA0026
|

जमशेदपुर में खरकई नदी में मिला शव,परिवार ने हत्या का लगाया आरोप..

खबर को शेयर करें

Jamshedpur news: जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत खरकई नदी में एक शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है। मृतक का नाम राजेश कालिंदी (30) है, जो पार्वती घाट का रहने वाला था और तीन दिनों से लापता था। राजेश के तीन बच्चे हैं और उसकी पत्नी ने बताया कि वह पूर्व में कचरा बीनने का काम करता था, लेकिन एक बार उसका हाथ कट जाने के बाद उसने यह काम छोड़ दिया था।

शव की खबर मिलते ही परिवार के लोग नदी पहुंचे, लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि नदी में डूबने से राजेश की मौत हुई है। हालांकि, परिवार के लोग यह मान रहे हैं कि राजेश की हत्या कर किसी ने नदी में फेंक दिया है।मौके पर पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन जुगसलाई थाना पुलिस नहीं पहुंची। हालांकि, बिष्टुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी जुगसलाई थाना को दे दी है। लेकिन सीमा विवाद में अब तक शव को हटाया नहीं गया है। जुगसलाई थाना का मानना है कि यह उनका क्षेत्र नहीं है, जबकि बिष्टुपुर थाना का मानना है कि मृतक जुगसलाई का रहने वाला था और जुगसलाई में इसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया है।