जमशेदपुर में भ्रष्टाचार के खिलाफ ACB से करें शिकायत…
Jamshedpur news: जमशेदपुर के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश है कि अब भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में आपकी शिकायतें सुनी जाएंगी और कार्रवाई की जाएगी। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) के एसपी, सादिक अनवर रिजवी ने आम जनता से अपील की है कि अगर कोई भी अधिकारी घूस की मांग करता है तो उसकी शिकायत ACB कार्यालय में आकर तुरंत करें।
अगर आप भ्रष्टाचार का शिकार हुए हैं और अधिकारी आपकी समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आप ACB कार्यालय जो की सोनारी में स्थित है वहाँ आकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं और टीम आपकी समस्या का समाधान करेगी।

ऑफिस नहीं आ सकते? कोई बात नहीं!
अगर आप ऑफिस नहीं आ सकते हैं या किसी कारणवश अपनी शिकायत दर्ज नहीं करा पा रहे हैं, तो आप 9470590455 पर संपर्क कर सकते हैं।टीम आपकी मदद के लिए हमेशा तैयार है। आप इस नंबर पर कॉल या मैसेज कर सकते हैं और हम आपकी शिकायत दर्ज करने में मदद करेंगे।जमशेदपुर में लगातार भ्रष्टाचार के मामले बढ़ते जा रहे है पर एसीबी की कारवाई नहीं हो रही थी लेकिन अब आपकी एक छोटी सी शिकायत भी बड़े बदलाव की शुरुआत कर सकती है।
हमारी कोशिश है कि जमशेदपुर को भ्रष्टाचार से मुक्त बनाया जाए और आम जनता को न्याय मिले।
हमारी अपील है कि आप भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में हमारे साथ जुड़ें और अपनी शिकायतें दर्ज कराएं। आपकी भागीदारी से हम भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में और मजबूत होंगे और जमशेदपुर को एक बेहतर शहर बना पाएंगे।