IMG 20250402 WA0018
|

जमशेदपुर में मिले 500 के नकली नोट के बंडल, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार…

खबर को शेयर करें

Jamshedpur news: जमशेदपुर में ऑनलाइन पैसे ठगने और आकर्षक ब्याज के साथ रिटर्न करने के नाम पर नकली नोट खपाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह के एक युवक अमित चौहान ने इस कारोबार का खुलासा किया है।अमित ने बताया कि आरोपी फैज मोहम्मद लोगों को पांच प्रतिशत ब्याज पर पैसे लगाने के नाम पर असली पैसे लेता था और बदले में नकली नोट देकर रफूचक्कर हो जाता था। आरोपी के पास से चिल्ड्रन बैंक लिखा पांच सौ के सैकड़ों नोट मिले हैं, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है। मामले में आगे की जांच जारी है।

अमित ने बताया कि आरोपी ने दर्जनों लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है और लाखों की ठगी की है।आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। हालांकि, पुलिस ने आरोपी को पिछले दरवाजे से न्यायिक हिरासत में भेजने के लिए किया है अभी आगे की कार्रवाई जारी है।