IMG 20240115 WA0000

जुगसलाई में चली गोली, मानगो निवासी महफूज समेत दो घायल।

खबर को शेयर करें

जुगसलाई में चली गोली, मानगो निवासी महफूज समेत दो घायल।

जुगसलाई थाना अंतर्गत मराड़पाड़ा में अपराधियों ने 6 राउंड गोली चलाई हैं इस गोली कांड में जुगसलाई के मजीद और मानगो रोड नंबर 13 निवासी महफूज घायल हुए है। दोनों का इलाज फिलहाल टाटा मेन अस्पताल में कराया जा रहा है।

घायल हुए मजीद ने बताया कि मामला रंगदारी मांगने से जुड़ा हुआ है और गोली विक्की नामक युवक ने चलाई है। मजीद के हाथ और कमर में गोली लगी है जबकि महफूज के हथेली में गोली लगी है। गोली चलाने के बाद अपराधी मौके से फरार होने में कामयाब हुए है। जुगसलाई पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।