VideoCapture 20240707 122053
|

जमशेदपुर के मानगो में एक बार फिर सगे भाई ने ली भाई की जान।

खबर को शेयर करें

Jamshedpur:- कपाली के 17 जून की दर्दनाक घटना जिसमें सगे भाई ने अपने बेटों संग भाई को बेरहमी से मौत के घाट उतारा था

एक बार फिर उस तरह के कांड को दोहराया गया है जहां एक भाई ने अपने ही सगे भाई की जान ले ली है मामला आजाद नगर थाना अंतर्गत ओल्ड पुरुलिया रोड अमर ज्योति स्कूल के पास की है जहां सब्जी विक्रेता इसरार को उसके अपने भाई इकरार और भतीजे ने मिलकर इस कदर मारा की इसरार की मौत हो गई।

VideoCapture 20240707 123704

दोनों भाई अमर ज्योति स्कूल के पास सब्जी बेचते थे शुक्रवार की रात किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद इकरार और उसके बेटे ने इसरार को मार कर घायल कर दिया इसरार को फौरन एमजीएम अस्पताल ले जाया गया जहां अब उसकी मौत हो गई है।

इसरार मूल रूप से मुरादाबाद का रहने वाला है जो फिलहाल कपाली के अल कबीर कॉलेज के पास रह रहा था।

VideoCapture 20240707 123709

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में इकरार और उसके बेटे की गिरफ्तारी हो चुकी है

Handbill 1x8 size 1