ब्रेकिंग न्यूज: जमशेदपुर के मानगो में सड़क हादसा, बाइक ड्राइवर की मौके पर मौत
Jamshedpur news: जमशेदपुर के मानगो डिमना रोड में रॉयल एनफील्ड शोरूम के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक बाइक ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई। घटना आज दोपहर तकरीबन 2.15 बजे की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक हाईवा ने एक स्प्लेंडर बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई।
घटना के बाद पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।पुलिस ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है और आरोपी हाईवा ड्राइवर को मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़ लिया हैं।आरोपी की फाइल फोटो लगाई गई है।

हालाकी, अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है पुलिस जांच मे जुटी हैं ।