117292736
|

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला, एक शक्स हुआ गिरफ्तार

खबर को शेयर करें

एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के बारे में जानकारी सामने आई है। बताया गया है कि बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर देर रात चाकू से हमला हुआ था, जिसके बाद उन्हें गंभीर अवस्था में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर्स ने उनकी सर्जरी की और अब वो खतरे से बाहर आ गए हैं।इस हमले के संबंध में पुलिस ने जानकारी दी है कि घर में घुसे अज्ञात शख्स ने सैफ अली खान पर चाकू से हमला किया था। यह हमला चोरी की नीयत से किया गया था। हमलावर ने सैफ अली खान के बेटे के कमरे से दाखिल होकर मेड से हाथापाई की, जिसे बचाने के लिए सैफ अली खान आगे आए और हमलावर ने उन पर भी हमला कर दिया।

पुलिस ने बताया है कि सीसीटीवी कैमरे में 2 संदिग्ध नजर आए हैं और इनमें से एक की पहचान भी हो गई है। पुलिस का दावा है कि 4 से 5 घंटे में इस केस को सॉल्व कर लिया जाएगा।इस हमले के बाद सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर खान और उनके परिवार के अन्य सदस्य सुरक्षित हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की उम्मीद है।