Attack With Weapon In Barinagar Telco, 2 Men Injured
Jamshedpur:- टेल्को थाना अंतर्गत बारीनगर में आज शुक्रवार सुबह 11 बजे चाकू बाजी हुई है इस चाकू बाजी में मोहम्मद सलाम और उनके बेटे मोहम्मद आजाद जख्मी हुए है।

मोहम्मद आजाद ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके 65 वर्षीय पिता बारीनगर हुसैनी मोहल्ला निवासी मोहम्मद सलाम जो हार्ट पेशेंट है वह घर का सामान लेने एक दुकान पर गए थे तभी वहां 17 वर्षीय मानसिक रूप से असंतुलित बच्चा मोहम्मद समीर रोते हुए आता है और कहता है दादा मुझे बचा लीजिए। समीर के साथ आरिश खान नामक युवक मारपीट कर रहा था। मोहम्मद सलाम ने जब बीच बचाव करने की कोशिश की तो उन पर चाकू से हमला किया गया। चाकू मोहम्मद सलाम के हथेली पर लगी।

इसी बीच सूचना पाकर मौके पर मोहम्मद सलाम के बेटे मोहम्मद आजाद पहुंच गए और बीच बचाव करने लगे लेकिन मोहम्मद आजाद पर भी आरिश खान और उनके परिजनों द्वारा चाकू से हमला किया गया जिससे मोहम्मद आजाद बुरी तरह घायल हो गए। मोहम्मद आजाद को चेहरे पर चाकू मारी गई है। मोहम्मद आजाद का इलाज टेल्को अस्पताल में कराया गया और उसके बाद टेल्को थाना में मोहम्मद आजाद ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है
