IMG 20240531 WA0013 scaled
|

Attack With Weapon In Barinagar Telco, 2 Men Injured

खबर को शेयर करें

Jamshedpur:- टेल्को थाना अंतर्गत बारीनगर में आज शुक्रवार सुबह 11 बजे चाकू बाजी हुई है इस चाकू बाजी में मोहम्मद सलाम और उनके बेटे मोहम्मद आजाद जख्मी हुए है।

VideoCapture 20240531 155915

मोहम्मद आजाद ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके 65 वर्षीय पिता बारीनगर हुसैनी मोहल्ला निवासी मोहम्मद सलाम जो हार्ट पेशेंट है वह घर का सामान लेने एक दुकान पर गए थे तभी वहां 17 वर्षीय मानसिक रूप से असंतुलित बच्चा मोहम्मद समीर रोते हुए आता है और कहता है दादा मुझे बचा लीजिए। समीर के साथ आरिश खान नामक युवक मारपीट कर रहा था। मोहम्मद सलाम ने जब बीच बचाव करने की कोशिश की तो उन पर चाकू से हमला किया गया। चाकू मोहम्मद सलाम के हथेली पर लगी।

IMG 20240531 WA0023

इसी बीच सूचना पाकर मौके पर मोहम्मद सलाम के बेटे मोहम्मद आजाद पहुंच गए और बीच बचाव करने लगे लेकिन मोहम्मद आजाद पर भी आरिश खान और उनके परिजनों द्वारा चाकू से हमला किया गया जिससे मोहम्मद आजाद बुरी तरह घायल हो गए। मोहम्मद आजाद को चेहरे पर चाकू मारी गई है। मोहम्मद आजाद का इलाज टेल्को अस्पताल में कराया गया और उसके बाद टेल्को थाना में मोहम्मद आजाद ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है

IMG 20240531 WA0027