Attack On Jamshedpur Golmuri Resident Shamshad Alam
अंजान युवक का जान बचाने गए शमशाद आलम हुए अस्तूरा का शिकार, इलाज के लिए पहुंचे एमजीएम अस्पताल।
गोलमुरी थाना अंतर्गत पानी टंकी रोड में गोलमुरी निवासी शमशाद नामक युवक मंगलवार देर रात अस्तुरा के हमले से घायल हो गए। घायल होने के बाद शमशाद अपने दोस्तों के साथ गोलमुरी थाना पहुंचे इसके बाद पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया।
एमजीएम अस्पताल में मौजूद शमशाद आलम के दोस्त ने बताया कि वह लोग इमामबाड़ा के पास बैठे हुए थे तभी उन्हें किसी के चिल्लाने की आवाज आई तो वो लोग दौड़कर पानी टंकी रोड के करीब गए तो वहां देखा कि दो युवक एक लड़के को पकड़कर पीट रहे है और उनके हाथ में अस्तुरा है तभी शमशाद ने बीच बचाओ करने की कोशिश की इस बीच उन पर ही अस्तुरा से हमला हो गया। पीछे से आए शमशाद आलम के दोस्तों ने दो युवकों को पड़कर गोलमुरी पुलिस को सौंप दिया है। पकड़ाए गए युवको का नाम सूरज और मंजीत है। वही रूपेश नामक युवक मौके से फरार हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी युवक गोलमुरी गाड़ाबासा के स्थानीय निवासी है।

घायल शमशाद आलम ने कहा कि आगे भी अगर उनके सामने किसी निर्दोष व्यक्ति को मारा जाएगा तो इसी तरह वो बिना कुछ सोचे समझे उस व्यक्ति की जान बचाने की कोशिश करेंगे।