झारखंड में फिर अपराधी का एंकाउंटर, मुख्तार अंसारी का शूटर अनुज ढेर…
Jamshedpur news: जमशेदपुर में पुलिस और यूपी एटीएस की संयुक्त कार्रवाई में अनुज कनौजी नामक अपराधी को मार गिराया गया है। अनुज पर हत्या, लूट, रंगदारी और गैंगस्टर सहित दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज थे। वह उत्तर प्रदेश से फरार होकर झारखंड के जमशेदपुर में छुपकर रह रहा था।इस मुठभेड़ में एटीएस के डीएसपी धर्मेंद्र कुमार शाही को भी गोली लगी है, लेकिन उनकी हालत खतरे से बाहर है।
पुलिस ने अनुज को सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की और अनुज को मार गिराया।आईये जानते है पूरी वारदात: एसएसपी ने कहा कि अनुज कनौजिया उत्तर प्रदेश से फरार होकर झारखंड के जमशेदपुर में छुपकर रह रहा था. अनुज पर हत्या, लूट, रंगदारी और गैंगस्टर सहित दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज थे. यूपी पुलिस को यह जानकारी मिली कि अनुज कनौजिया फिलहाल झारखंड के जमशेदपुर में रह रहा है. यूपी एटीएस के अधिकारियों ने लोकेशन मिलने के बाद झारखंड एटीएस की सहायता से अनुज को गिरफ्तार करने के लिए टीम शनिवार की देर रात जमशेदपुर के गोविंदपुर, जनता मार्केट पहुंची थी. यूपी और झारखंड की एटीएस एवं जमशेदपुर पुलिस ने घेराबंदी की तो अनुज ने फायरिंग शुरू कर दी.
पुलिस ने उसे बाहर निकालने के लिए चेतावनी दी लेकिन वह लगातार पुलिस पर गोलियां चलाता रहा.इसके बाद यूपी पुलिस ने पहले अनाउंसमेंट कर उसे सरेंडर करने को कहा, इस पर उसने एक बार फिर से अपने घर की खिड़की से फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में उत्तर प्रदेश पुलिस के डीएसपी धर्मेंद्र कुमार शाही को गोली लग गई. इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें शूटर अनुज मारा गया.