VideoCapture 20240618 193211
|

Al Faiz Consultancy Owner Faiz Sharif Beaten Up In Sakchi

खबर को शेयर करें

अल फैज कंसल्टेंसी के निदेशक फैज शरीफ के साथ साकची में मारपीट, एमजीएम में इलाजरत।

Jamshedpur:- आजादनगर थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड नंबर 12 निवासी अल फैज़ कंसल्टेंसी के निदेशक फैज शरीफ के साथ साकची में लगभग 5 से 6 युवकों ने मारपीट की है।

VideoCapture 20240618 193234

फैज शरीफ ने बताया कि उनका पहले से कुछ पुराना विवाद चल रहा था जब वह आज अपनी बहन के घर मोहम्मडन लाइन गए तो इस दौरान उन पर 5 से 6 युवकों ने हमला कर कर दिया फ़ैज़ ने बताया की शाहनवाज और बाबू ने उन्हें मारपीट कर घायल किया है।

VideoCapture 20240618 193221

फैज़ ने बताया कि उनके पास 50 हजार रुपए कैश और घड़ी था जिन्हें उनके द्वारा छीन लिया गया है साथ ही उनके स्कूटी के साथ भी तोड़फोड़ की गई है।

सूचना पाकर साकची पुलिस पहुंची और उन्हें तत्काल इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले गई।

पुलिस फिल्हाल मामले की जांच कर रही है।

फैज शरीफ मैनपॉवर कंसलटेंसी ऑफिस संचालित करते हैं इनका ऑफिस रोड नंबर 15 जवाहर नगर में स्थित है

Screenshot 20240607 233930 Gallery 1