Al Faiz Consultancy Owner Faiz Sharif Beaten Up In Sakchi
अल फैज कंसल्टेंसी के निदेशक फैज शरीफ के साथ साकची में मारपीट, एमजीएम में इलाजरत।
Jamshedpur:- आजादनगर थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड नंबर 12 निवासी अल फैज़ कंसल्टेंसी के निदेशक फैज शरीफ के साथ साकची में लगभग 5 से 6 युवकों ने मारपीट की है।

फैज शरीफ ने बताया कि उनका पहले से कुछ पुराना विवाद चल रहा था जब वह आज अपनी बहन के घर मोहम्मडन लाइन गए तो इस दौरान उन पर 5 से 6 युवकों ने हमला कर कर दिया फ़ैज़ ने बताया की शाहनवाज और बाबू ने उन्हें मारपीट कर घायल किया है।

फैज़ ने बताया कि उनके पास 50 हजार रुपए कैश और घड़ी था जिन्हें उनके द्वारा छीन लिया गया है साथ ही उनके स्कूटी के साथ भी तोड़फोड़ की गई है।
सूचना पाकर साकची पुलिस पहुंची और उन्हें तत्काल इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले गई।
पुलिस फिल्हाल मामले की जांच कर रही है।
फैज शरीफ मैनपॉवर कंसलटेंसी ऑफिस संचालित करते हैं इनका ऑफिस रोड नंबर 15 जवाहर नगर में स्थित है
