विनय सिंह की हत्या के बाद डिमना चौक को किया गया जाम, पुलिस को मिला अल्टीमेटम…
Jamshedpur news: जमशेदपुर में करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सिंह की हत्या के बाद शहर में तनाव है। रविवार रात एमजीएम थाना क्षेत्र के बालीगुमा में अपराधियों ने विनय सिंह को गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या की खबर मिलते ही करणी सेना से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ता, नेता और परिचित घटनास्थल पर पहुंचे।भाजपा नेता नीरज सिंह, करणी सेना के कन्हैया सिंह, हरि सिंह राजपूत, अप्पू तिवारी समेत कई प्रमुख चेहरे भी वहां मौजूद रहे।

परिजनों ने स्पष्ट कहा कि विनय सिंह की किसी से व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं थी, यह हत्या साजिशन की गई है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और पता लगाया जा रहा है कि वे किसके साथ वहां पहुंचे थे और किसने उन्हें बुलाया था।हत्या के बाद समर्थक और परिजनों ने डिमना चौक जाम कर दिया और विरोध प्रदर्शन किया। गुस्साए लोग जल्द से जल्द शव उठाने की बात कर रहे थे, लेकिन एंबुलेंस नहीं पहुंचने पर लोग पुलिस से उलझ गए।करणी सेना के वरिष्ठ नेता हरि सिंह राजपूत ने पुलिस प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने एक वीडियो मैसेज जारी कर कहा कि अगर पुलिस प्रशासन 48 घंटे के अंदर हत्यारों को गिरफ्तार नहीं करती है, तो करणी सेना के लोग घर में घुसकर हत्यारों का मुंह तोड़ जवाब देंगे।

हरि सिंह राजपूत ने सभी क्षत्रिय जवानों से जमशेदपुर पहुंचने का आह्वान किया है और कहा कि विनय सिंह को धोखे से मारा गया है।करणी सेना के समर्थक हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं और शहर में तनाव बना हुआ है। पुलिस प्रशासन हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।


