IMG 20250520 WA0038
| |

जमशेदपुर के बर्मामाइंस में युवक पर चापड़ से जानलेवा हमला, मामला हुआ दर्ज…

खबर को शेयर करें

जमशेदपुर: बर्मामाइंस थाना क्षेत्र स्थित कैरेज कॉलोनी की मुस्लिम बस्ती में रविवार रात एक युवक पर चापड़ से जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। यह वारदात मदरसे के पास की बताई जा रही है जिसमें घायल युवक की पहचान मोहम्मद साजिद के रूप में हुई है।

गंभीर रूप से घायल साजिद का फिलहाल एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है।मोहम्मद साजिद ने बर्मामाइंस थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसके आधार पर पुलिस ने सात लोगों को नामजद आरोपी बनाया है। इनमें अंगूरी, रेहान, अलाउद्दीन, अरमान, शाहबाज, सलाउद्दीन सहित एक अन्य का नाम शामिल है। सभी आरोपी पीड़ित के ही पड़ोस में रहते हैं।

प्राथमिकी में साजिद ने आरोप लगाया कि रविवार रात सभी आरोपी एकजुट होकर उस पर हमला करने पहुंचे। हमलावरों के हाथ में चापड़ था जिससे उस पर कई वार किए गए। घटना के दौरान आरोपियों ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी भी दी। हमले में साजिद गंभीर रूप से घायल हो गया।बर्मामाइंस थाना प्रभारी ने बताया कि घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है। सभी नामजद आरोपियों की तलाश की जा रही है और घटना से जुड़े हर पहलू की बारीकी से छानबीन की जा रही है।