3 Men Arrested With 400 Bottles Of Duplicate Liquor In Jamshedpur
Jamshedpur:-स्विफ्ट डिजायर कार से पार किया जा रहा था अवैध नकली विदेशी शराब, जमशेदपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा 3 युवक।
आज मंगलवार जमशेदपुर एसएसपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी गई की लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध नकली विदेशी शराब कारोबारी के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया जा रहा है इसी संदर्भ में सोमवार को दोपहर के समय जमशेदपुर शहर से सटे ग्रामीण क्षेत्र के कमलपुर थाना अंतर्गत एक सुजुकी डिजायर कार को रोकाया गया जिसमें 400 बॉटल अवैध नकली शराब के ऊपर मैकडॉवेल्स नम्बर 1 का स्टिकर लगा था उन्हें जब्त किया गया है।
पुलिस ने इस मामले में मानगों के रहने वाले बिट्टू कुमार महतो, न्यू बारीडीह के रहने वाले अमित कुमार एवं भालूबासा के रहने वाले सचिन प्रसाद को गिरफ्तार किया है।